
"अभिव्यक्ति वेलफेयर सोसायटी की बेटी बचाओ बेटी पढाओ रैली का सफल आयोजन "
वेलफेयर सोसाइटी के 11 अक्टूबर2015 से चल रहे रहे सबसे महत्वपूर्ण प्रकल्प "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत आज 17 अक्टूबर 2015 राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से मिनी सचिवालय कलेक्ट्री सर्किल बनीपार्क तक और वापिस स्कूल तक स्कूली छात्राओं की एक विशाल रैलीका आयोजन किया गया II
रैली में स्कूली छात्राओं ने बड़े उत्साह केसाथ भाग लिया बालिकाएं हाथों में नारे लिखीहुई तख्तियां और बैनर लेकर चल रही थी लगभग आधा घंटे तक बालिकाओं और अभिव्यक्ति वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यो ने कलेक्ट्री मुख्य सर्किल बनीपार्क पर नारे लगाकर आमजन को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का सन्देश दिया आह्वान किया .....II
इस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली और रोड शो को ज़ी मरुधरा और इ टीवी राजस्थान की टीम ने लाइव कवर किया और अभिव्यक्ति के पदाधिकारियों से बातचीत की .....अभिव्यक्ति वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष राजेंद्र आर्य ने मीडिया को बताया कि सोसायटी अपने इस पुनीत अभियान को प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी ले जाना चाहती है ...गांव गांव ढाणी ढाणी में पहुँचाना चाहती है ....इसकी शुरुआत हम सभी बालिका विद्यालयों से कर रहे है .....हमारा पहला लक्ष्य और मूल उद्देश्य स्कूल जाने वाली बालिकाओं को जागरूक करना है और इस अभियान का ब्रांड अम्बेसडर बनाना है II
रैली और रोड शो के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडियाटीम खासकर ज़ी मरुधरा , इ टीवी राजस्थान अन्यप्रिंट मीडिया ....समाज सेवी मुकेश जी अग्रवाल , मनोज दुगल , अभिव्यक्ति वेलफेयर सोसाइटी की , रैली कीसंयोजक मधु जी अग्रवाल , रैली में सम्मिलित सभी महारानी स्कूल बालिकाओं ,महारानी स्कूल प्रधानाचार्य , स्टाफ खासकर रानी जी तंवर अन्य शिक्षिकाओं और पुलिस प्रशासन का हार्दिक आभार प्रकट करते हैं ...और जयपुर की जनता से अपील करते है की वो हमारे इस अभियानमें बढ़चढ़कर सहयोग दें हिस्सा लें II
Abhivykti welfare society
Sangeeta Gaur