
"पढ़े बचपन बढे बचपन "
आज अभिव्यक्ति वेलफेयर सोसाइटी ने अपने शिक्षा के सरोकारों और बचपन को समर्पित प्रकल्प और संकल्प ...."पढ़े बचपन , बढे बचपन " के तहत सोसाइटी द्वारा गोद लिए हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चरण नदी- 2 दादी का फाटक , बेनार रोड , जयपुर में दैनिक भास्कर के अभियान भास्कर जूनियर एडिटर - 3 की निशुल्क प्रतियों का वितरण किया गया ...
अभी विद्यालय में पांच दिवसीय समाज उपयपोगी उत्पादकता कार्य शिविर (एस यू पी डब्ल्यू कैंप ) भी चल रहा है ....अभिव्यक्ति के "पढ़े बचपन बढे बचपन " अभियान की संयोजक श्रीमती रानी तंवर ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों संस्कारों और आध्यात्मिक प्रसंगों दवारा प्रेरित किया एवं मूल्यों को अपनाने की सीख दी II
....इस अवसर पर अपने उद्बोधन में अभिव्यक्ति वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र आर्य ने बच्चो में अभिरुचि विकास रचनात्मकता सृजनात्मकता के विकास पर बल दिया तथा दैनिक भास्कर के जूनियर एडिटर-3 अभियान के आवशयक निर्देशों और नियमों की विद्यार्थियों को जानकारी दी ...II
श्री आर्य ने अपने उद्भोधन में बच्चों को अपने अंदर छिपी सृजनशीलता , रचनात्मकता और सकारात्मक ऊर्जा के माध्यम से समाज में अपने आस पास घटित हो रही घटनाओं कार्यों , कला साहित्य ,नैतिक मूल्यों , संस्कारों , हास्य , व्यंग , सिनेमा , खेल , व्यापार , विज्ञापन राजनीति सामाजिक मुद्दों जाग्रति अन्याय , अत्याचार को अपनी कलम के माध्यम से उकेरने का आह्वान किया ii
उन्होंने विद्यार्थियों को अपने अंदर छिपे पत्रकार और संपादक के अहसास और अनुभव करने की आवश्यकता पर बल दिया ...श्री आर्य ने पत्रकारिता में छायाचित्रों और फोटोग्राफी के महत्व और कार्यों पर भी प्रकाश डाला .....शाला के विद्यार्थी बनवारी द्वारा पूरे कार्यक्रम के छायाचित्र खिचे गए सभा में बनवारी के इस कार्य की सभी ने तालियाँ बजाकर सराहना की और उसकी इस अभिरुचि को प्रोत्साहित किया II
कार्यक्रम के अंत विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती दर्शना उत्सुक ने अभिव्यक्ति वेलफेयर सोसाइटी के प्रयासों का शाला के शैक्षणिक उत्थान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में योगदान की सराहना कर , आभार प्रकट किया II
अभिव्यक्ति वेलफेयर सोसाइटी दैनिक भास्कर समूह और शाला स्टाफ का ह्रदय से आभारी है , इस अवसर के लिए II