
दोस्तों दिनांक 15.11.2015 को अभिव्यक्ति वेलफेयर सोसायटी के "गौ सेवा प्राणी सेवा " प्रकल्प के तहत गांव कंवर का बास , कालवाङ , जयपुर स्थित "बालाजी गौ सेवा संस्थान" में गायों के खाने के लिये गुङ , रोटियाँ , खल , फूल गोभी आदि हरी सब्जियों की व्यवस्था की गई इस पुनीत कार्य में मुरलीपुरा सीकर रोङ व्यापार मण्डल और अभिव्यक्ति ने सहयोग दिया । अभियान के संयोजक श्री राजेन्द्र शर्मा संयोजन में कार्यक्रम सफल रहा , जनसहयोग से नियमित गौसेवा का संकल्प लिया । इस अवसर पर अभिव्यक्ति वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती संगीता गौङ उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र आर्य श्री मालचन्द शर्मा और श्रीमति मधु अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य गौ सेवक समाज सेवी उपस्थित थे ।।